Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurजलजीवन मिशन के अंतर्गत प्रचार प्रसार वाहन किए गए रवाना

जलजीवन मिशन के अंतर्गत प्रचार प्रसार वाहन किए गए रवाना

अवधनामा संवाददाता

कुरारा/हमीरपुर। आज जल जीवन मिशन के तहत राज्य पेयजल एवम स्वछता मिशन के सहयोग से इन्फोटेक सॉल्यूसन द्वारा जनजागरूकता हेतु प्रचार प्रसार वाहनों को कुरारा ब्लॉक प्रमुख आशीष कुमार पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक से गांवो के लिए रवाना किया। सर्वप्रथम ब्लाक में आई ई सी,जलगुनवत्ता जांच, सोसल मैपिंग, जलजनित बीमारियों से बचाव और एल ई डी वीडियो प्रोजेक्टर से प्रचार आदि पांच तरह की प्रदर्शनी लगाई गई इन प्रदर्शनी के स्टालों में प्रमुख जी ने जाकर अवलोकन किया और इनके बारे पूछा इन स्टालों में यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने प्रमुख जी और उपस्थित सभी लोगो इनके उपयोग की जानकारी दी तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया ये वाहन ब्लाक के सभी राजस्व गांवो में जाकर सामाजिक मानचित्रण, पानी की गुणवत्ता की जांच, जलजनित बीमारियों से बचाव, पानी व कूड़े कचरे के प्रबंधन और जल की सुरक्षा के बारे में प्रोजेक्टर और वीडियो के माध्यम से जनमानस को जागरूक करेंगे।कार्यक्रम में जलनिगम ग्रामीण से शंकु कुमार, पी एम सी से संतोष कुमार, बिबेक त्यागी, बुसरा खान आदिल, इन्फोटेक सॉलुसन से अमन सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान व पानी समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अनुरागी ने लोगो को पानी की सुरक्षा करने और पेयजल योजना के रख रखाव में पानी समीतिवकी अहम भूमिका पर चर्चा की प्रशिक्षण में पंचायत सचिव विकास विकास चौधरी ने पेयजल योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपस्थित सदस्यों की सहमति से नियम व शर्ते लिपि बद्ध की तथा पंचायत सहायक रश्मि देवी ने बनाया गया बायलाज पढ़कर सुनाया और पानी बचाने के लिए शपथ लेकर प्रशिक्षण का समापन किया गया।बैठक में ग्राम प्रधान अनिल अनुरागी, कु.रश्मी देवी पंचायत सहायक, चंद्रपाल, राजकुमारी, आंगनवाड़ी, आशा और पानी समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular