डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन मंगलवार को डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार डुमरियागंज ने विभिन्न मतदेय स्थलों पर जाकर नामावलियों की समीक्षा की।
तहसीलदार रवि कुमार यादव ने हल्लौर स्थित मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल के 171, 172, 173, 174 व जबजौवा स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय 168,169,170 और सिकहरा कोहड़ा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 164,165 सहित विभिन्न मतदेय स्थलों पर जाकर नामावलियों की जांच की। उन्होंने बीएलओ को नामावलियों की सटीकता और अद्यतन करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन एक महत्वपूर्ण कदम है जो मतदाताओं को अपने नामों की जांच करने और आवश्यक सुधार करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि वे अपने नामों की जांच करें और आवश्यक सुधार करने के लिए आवेदन करें।
Also read