लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने 30 विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

0
192

अवधनामा संवाददाता

देश व प्रदेश में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है,वह सिर्फ फोटो के लिए नही हो रहे है बल्कि नये भारत के निर्माण के लिए हो रहे है-लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

इटावा। लोक निर्माण मंत्री,उत्तर प्रदेश शासन जितिन प्रसाद ने जनपद में लोक निर्माण विभाग,उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटिड व उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटिड के माध्यम से संचालित 30 विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास इटावा क्लब में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।लोक निर्माण मंत्री ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के लोक प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण मोदी और योगी युग में हो रहा है।देश व प्रदेश में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है,वह सिर्फ फोटो के लिए नही हो रहे है बल्कि नये भारत के निर्माण के लिए हो रहे है और आने वाले भविष्य के लिए हो रहा है।उन्होने सांसद व विधायक द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करते पूर्ण करने का आस्वासन दिया।उन्होने विभागीय उच्चाधिकारियों को मंच पर बुलाकर निर्देश दिये कि भरर्थना वाई पास का निर्माण कराने के लिए सर्वे करवाईए और बताईए कि कितनी लागत से बनेगा साथ ही साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।विभागीय उच्चाधिकारियों ने यथा शीघ्र सर्वे आदि की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा।वाह-उदी मार्ग पर भी कार्य जल्द से जल्द आरम्भ करा दिया जायेगा।उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि जनता के अनुरूप विकास कार्य कराये जाये।भरथना-बकेबर- सिण्डौस मार्ग का निर्माण कार्य, जोकि 30 करोड की लागत का है,को भी यथा शुरू करा दिया जायेगा।एक लघु सेतु जो कि मानिकपुर-पृथ्वीपुर मार्ग,देवीपुर से रूरा मार्ग पर आर सी सी की पुलिया आदि का भी निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जायेगा।सांसद राम शंकर कठेरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व से आज हमारा भारत देश सम्पूर्ण विश्व का विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।हमारे देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल और सम्पन्न होगा तभी हमारा देश खुशहाल और सम्पन्न होगा।उन्होने हर वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाए चलाई है चाहे वह ग्रहणियों को उज्जवला गैस के माध्यम से लाभान्वित कराना हो या कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो।चाहे कोविड में सभी नागरिकों को वैक्सीनेशन के माध्यम से कोविड के प्रकोप से बचाना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों आवास देना हो।उन्होने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार नित्य सफलता के नये आयाम स्थापित कर रही है।विधायक सरिता भदौरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश लगाता देश की प्रगति में कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हम सभी को देश के स्वर्णिम भविष्य का सपना दिखाया है। प्रधानमंत्री जी ने देश को दुनिया में प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए अथक प्रयास किये है।आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के प्रत्येक नौजवान और नागरिक के मन में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जगा है।उन्होने कहा कि मंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में प्रतिदिन 29 किलोमीटर सडक का निर्माण हो रहा है।विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है।उन्होने मंत्री जी से मांग करते हुए कहा कि पिलुआ हनुमान मन्दिर के पास एक पुल का निर्माण कराया जाये इसके अलावा सुनवारा बाई पास मार्ग का चौडीकरण किया जाये,नुमाइश चौराहे से लाइन सफारी तक सडक का निर्माण आदि की मांग करती हूॅ।लोक निर्माण मंत्री जी द्वारा जनपद में 141.26 किलो मीटर लम्बाई तथा 03 अरब 25 करोड 78 लाख 14 हजार रूपये लागत की 30 परियोजानाओं का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग,उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटिड व उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटिड के माध्यम से कराया जा रहा है लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।मंत्री जी द्वारा 88.02 किलो मीटर लम्बाई तथा 01 अरब 24 करोड 53 लाख 92 हजार रूपये लागत की 22 परियोजानाओं का शिलान्यास एवं 53.24 किलो मीटर लम्बाई तथा 02 अरब 01 करोड 24 लाख 22 हजार रूपये लागत की 08 परियोजानाओं का शिलान्यास किया गया। उक्त परियोजनाओं में मुख्य 73 करोड 16 लाख की लागत से बाबरपुर-गढाकास्दा- हनुमन्तपुर भिण्ड मार्ग पर महुआसूडा एवं बंसरी के मध्य चम्बल नदी पर सेतु एवं पहुॅच मार्ग व 01 अरब 18 करोड 27 लाख 59 हजार की लागत से इटावा सफारी इटावा जाने हेतु सोनवारा बाईपास मार्ग का 04 लेन सीमेंट कंकरीट मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण और 73 करोड 64 लाख 88 हजार की लागत से कानपुर-टूण्डला रेल सेक्शन के किलो मीटर 1157/13-15 रेलवे सम्पाक संख्या 28 बी रामनगर फाटक पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का शिलान्यास है।
उक्त अवसर पर पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया,बढपुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत,जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजीव राजपूत,गोपाल मोहन शर्मा,शिवाकान्त चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष आदि सहित गणमान्य नागरिक,जन प्रतिनिधि व भारी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here