Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhआज़ादी का अमृत महोत्सव पर जनसंपर्क कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर जनसंपर्क कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

Public relations program organized on the elixir of freedom

अवधनामा संवाददाता

प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता का भी आयोजन कर 30 प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
आजमगढ़ (Azamgarh)। क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर दिनांक 26 अगस्त,2021 को जागरूकता व प्रचार अभियान आजमगढ़ जनपद में किया गया। आज दिनाँक 26 अगस्त 2021 को आजमगढ़ जनपद की सबसे बड़ी ग्राम सभा समेदा के  ग्राम सचिवालय भवन में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, भारत का हर नागरिक लोकमान्य तिलक के ‘पूर्ण स्वराज’ ‘आज़ाद हिंद फ़ौज के ‘दिल्ली चलो’, भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वान को देश कभी नहीं भूला सकता। हम मंगल पांडे, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, पं. नेहरू, सरदार पटेल, अंबेडकर से प्रेरणा लेते हैंब्लॉक सठियांव के खंड विकास अधिकारी,  श्री बाबू राम पाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों को देश के लिए शहीद हुए लोगो की जानकारी मिलती है, हमको आज़ादी दिलाने वाले लोगों के बलिदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर हम भी देशसेवा को प्रेरित होते है। ग्राम समेंदा की ग्राम प्रधान सुश्री अनीता यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए  कहा कि हमें अपने संविधान, हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है। भारत लोकतंत्र की जननी है और आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है। भारत की आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्रा पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन हमे अपने देश की आज़ादी के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों की याद दिलाता है। ये आयोजन मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में किये जा रहे है। उन्होंने आह्वान किया कि देश की आज़ादी के महोत्सव के साथ ही हमें जीवन में स्वच्छता को भी लाना है। अभियान के दौरान आयोजित गोष्ठी में ग्रामीण जनों के मध्य एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 30 विजेता प्रतिभागियों अनुराग, श्यामलाल, साहिल शिवप्रसाद, मीरा, अजीत, शैलेश, ललसी, आरती, अनपूति, सुशीला, दिलराजी देवी, प्रियरंजन, दलसिंगार, बलचन्द्र, हंसा देवी, शशांक, राकेश, संजय, बनारसी, लिलावती, आनंद, धीयांती, तेतरी, ईसरती, विजय, राधेश्याम, हर्ष, मीना, त्रियांशु, हरेन्द्र को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  इसी कार्यक्रम में प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो,लखनऊ  के पंजीकृत दल मुन्ना लाल यादव एंड पार्टी, आजमगढ़ के द्वारा लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यकर्मो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री राम खेलावन, ग्राम सचिव गरिमा मिश्रा, विजय सिंह,  प्रकाश यादव, संजय प्रजापति, शिशुपाल दुबे सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। पोस्टर, बैनर, स्टिकर, पंपलेट आदि के माध्यम से भी लोगों को जाागरूक किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular