नगर निगम कायार्लय में जन सुनवाई दिवस मनाया गया

0
153

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर। नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन-सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ सफाई, शुद्व पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु नाली निमार्ण एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं-षिकायतों को सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूवर्क संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कमर्चारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समय निस्तारण कराया जायें। जन-सुनवाई दिवस में 11 समस्यायें/शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर ही 04 समस्या/शिकायत का त्वरित निस्तारण किया गया। जनसुनवाई दिवस में शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के लिये आमजन द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम का आभार व्यक्त कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। संबन्धित अधिकारियों व कमर्चारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण शीघ्र ही कराया जायें। समस्त नगरवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कायार्लय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सक्रिय प्रतिभाग कर नगर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को जन-सुनवाई दिवस में रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जन-सुनवाई दिवस में मुख्य अभियन्ता एस.के. अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निधार्रण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार मिश्रा एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी/ कमर्चारीगण तथा नगर के जन-सामान्य द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here