Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeItawaविश्व ट्रॉमा दिवस पर यूपीयूएमएस में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं वॉकथॉन का आयोजन

विश्व ट्रॉमा दिवस पर यूपीयूएमएस में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं वॉकथॉन का आयोजन

सैफई,इटावा। कुलपति प्रो.(डॉ.)अजय सिंह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस),सैफई में विश्व ट्रॉमा दिवस के अवसर पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं वॉकथॉन का आयोजन हुआ और सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ली।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में ट्रॉमा(चोट)की गंभीरता,समय पर प्राथमिक उपचार की आवश्यकता तथा सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि ट्रॉमा या चोट किसी भी व्यक्ति के जीवन को पलभर में बदल सकती है।

सड़क दुर्घटनाओं,गिरने,जलने या अन्य किसी भी आपात स्थिति में सही समय पर प्राथमिक उपचार और जागरूकता से अनेक जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ.विश्वदीपक ने सभी से अपील की है कि हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए,घर से निकलते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए और वाहनों को तेज गति से नहीं चलाना चाहिए।यह कार्यक्रम आपातकालीन विभाग के समन्वय में आयोजित किया गया तथा इसमें चिकित्सकों,नर्सिंग स्टाफ,पैरामेडिकल कर्मियों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों ने वॉकथॉन के माध्यम से सुरक्षा ही सबसे बड़ा बचाव है का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular