छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के साक्षात्कार अब 16 से 27 नवंबर तक होंगे

0
72

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में साक्षात्कार की नई तारीख का आज ऐलान कर दिया है। अब 16 नवंबर से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा। इससे पहले इंटरव्यू की तारीख 15 अक्टूबर थी। नए सदस्यों और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद आयोग ने साक्षात्कार स्थगित कर दिया था, जिसके बाद आज आयोग ने नई तारीख का ऐलान किया है।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 3597 सफल अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया था। पीएससी की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में चयनित सभी परीक्षार्थियों को अपने दस्तावेज का सत्यापन इंटरव्यू के एक दिन पहले करवाना होगा। इसके लिए पहले पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सत्यापन करवाना होगा। अभ्यर्थी प्रथम पाली में सुबह 9: 30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1: 30 बजे तक आयोग कार्यालय पहुंच जाए। बिना सत्यापन करवाए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी कैंडिडेट्स सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here