समाजवादी चिंतक स्व.राजेन्द्र रजक नेताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर असहाय जनों को कराया भोजन

0
126

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। समाजवादी चिंतक स्व.राजेन्द्र रजक नेताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। मदर टेरेसा होम पनारी में जाकर असहायों को भोजन कराकर मदद की गयी और उन्हें अपनेपन का अहसास कराया गया।
जनपद में सड़क की ज्वलंत राजनीति का पर्याय बन चुके नेताजी राजेन्द्र रजक की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने उनके संस्मरण सुनाये। उनके संघर्ष को याद किया। बताया कि किस तरह वे बलशाली नेताओं से मुकाबला करते थे। घंटाघर पर तखत लगाकर चलने वाले उनके भाषण को सुनने के लिये लोग लम्बा इंतेजार करते थे। उनकी प्रभावशाली भाषण शैली की जनता दीवानी थी। वे जिस मुद्दे को उठाते थे उसे परिणाम तक जरूर पहुँचाते थे। ऐसी महान शख्सियत को श्रद्धांजलि देने समाजसेवियों की भीड़ जुट गयी। मदर टेरेसा होम पनारी में असहायों के बीच अपनेपन का अहसास कराकर उन्हें भोजन कराया गया। उनकी मदद की गयी। इस दौरान की गयी समाज सेवा में मुख्य रूप से उनके पुत्र शशांक रजक, पत्रकार रवीन्द्र दिवाकर, जाकिर राज चौहान पनारी, उनके अनुज हरिकेश हंसू रजक, अनूप सेन, रविशंकर सेन, बड़े बाबू गणेश राम रजक, महेंद्र बाबू रजक, हरिशंकर रजक, संतोष रजक रजवारा, पं.शिवनारायण तिवारी रजवारा, वीरेन्द्र जाखलौन, महेश रजक, नीलू, रामगुलाम, देवेन्द्र प्रधान, राहुल, गोलू, सचिन, संजीव अहिरवार, सोनू सविता, बाबा एसबीआई, देशपत रजक ठेकेदार, बबलू राय, मुन्ना महाराज, दाऊ पटाखा, रतन रजवारा, डीडी रजक, कंचन बाबू, रमजानी दादा, गोविंददास साहू, जिला पंचायत सदस्य रामू कुशवाहा, मयंक मालवीय आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here