बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा का दिलाएं प्रशिक्षण : डीएम

0
72

 

राजकीय संप्रेक्षण गृह नेहरूनगर एवं राजकीय बाल गृह दैलवारा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बच्चों को नियमित व्यायाम, योगाभ्यास एवं स्वास्थ परीक्षण कराने के निर्देश
योगाभ्यास हेतु योग प्रशिक्षक की तैनाती के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) नेहरूनगर एवं राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी सर्वप्रथम राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) नेहरूनगर पहुंचे, मौके पर बच्चे खाना खाते हुए पाए गए, जिलाधिकारी ने खाने की गुणवत्ता परखी व प्रभारी अधीक्षक दीनानाथ से खाने के मीनू के बारे में जानकारी ली। मौके पर बताया गया कि यहां 49 बच्चे हैं, साथ ही यहां 18 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बच्चों के रहने, खाने, ठहरने एवं शिक्षा के बारे में जानकारी ली, साथ ही संप्रेक्षण गृह के सभी कक्षों व शौचालय को देखा। उन्होंने कक्षों एवं शौचालय में नियमित साफ सफाई कराने तथा मौके पर मौजूद चिकित्सक को बच्चों के नियमित स्वास्थ परीक्षण के निर्देश दिए, साथ ही बच्चों को प्रतिदिन व्यायाम एवं योगाभ्यास कराने हेतु योग प्रशिक्षक तैनात करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा का निरीक्षण किया, यहां पर प्र. अधीक्षक राधेलाल ने बताया कि यहां 25 बच्चे हैं, जो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहते हैं। जिलाधिकारी ने सभी कक्षों का अवलोकन किया तथा भोजनालय में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा। मौके पर बताया गया कि बच्चों को अभी मीनू के अनुसार आलू, पराठा, चाय व मौसमी फल दिया गया है। यहां पर जिलाधिकारी ने बच्चों के नियमित व्यायाम, योगाभ्यास, स्वास्थ्य परीक्षण व उन्हें कौशल विकास मिशन के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो बच्चे यहां आते हैं। उनके बारे में फोटो सहित समाचार पेपर्स ने प्रसारित कराया जाए, ताकि वे अपने परिजनों से मिल सकें। इसके बाद उन्होंने राजकीय बाल गृह में पेयजल की स्थाई व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर उप जिलाधिकारी एसपी सिंह, अपर उप जिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह नेहरूनगर दीनानाथ, अधीक्षक राजकीय बाल गृह दैलवारा राधेलाल, बाल संरक्षण समिति के सदस्य एवं सूचना विभाग से सुमित कुमार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here