मुझे भारतीयों को दोस्त कहने में गर्व, भारत का भविष्य आज पहले से अधिक उज्ज्वल:अमेरिकी सांसद

0
40

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद ने कहा कि भारत का भविष्य आज पहले की तुलना में अधिक उज्ज्वल है। उन्होंने कहा, मुझे भारत के लोगों को अपना दोस्त कहने में गर्व है। भारत के साथ प्रगाढ़ होते संबंधों को लेकर प्रभावशाली अमेरिकी सांसद जान कार्टर ने बुधवार को अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में ये बातें कहीं।
भारत का भविष्य आज पहले से अधिक उज्ज्वल
कार्टर ने सदन के पटल पर कहा- अध्यक्ष महोदय, मैं ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आज खड़ा हुआ हूं। रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि लोकतंत्र और स्वशासन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पिछले दशकों में अटूट रही है। इसका भविष्य आज पहले से अधिक उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों के दौरान मैं भारत के साथ अमेरिकी संबंधों के निरंतर फलने-फूलने को लेकर उत्साहित हूं। हम दोनों स्वायत्तता, स्वतंत्रता और विदेशी शासकों से स्वतंत्रता के महत्वपूर्ण महत्व को पहचानते हैं। कार्टर की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के एक दिन बाद आई है।
तेज गति से भारत कर रहा विकास
अमेरिका लगातार भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने भी भारत यात्रा के दौरान भारत के साथ सभी क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने की बात कही थी। दरअसल, पिछले कुछ सालों में वैश्विक माहौल ऐसा बना है कि भारत की भूमिका उसमें बड़ी है। अमेरिका जैसे देशों को यह भी अहसास हो गया है कि भारत को तवज्जो न देने में उनका ही नुकसान है, क्योंकि हिंदुस्तान तेज गति से लगातार आगे बढ़ रहा है।

तमिलनाडु में आज से फिर होगी बारिश, 7 जिलों में किया गया येलो अलर्ट जारी
चेन्नई। तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून शनिवार से एक बार फिर दस्तक दे सकता है। इस बात का अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने लगाया है। चेन्नई और डेल्टा जिलों में शनिवार से भारी बारिश होने की संभावना है और आईएमडी ने शनिवार को 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
3 जिलो में आरेंज और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी
तमिलनाडु के तीन जिलों में रविवार के लिए आरेंज अलर्ट और छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को राज्य के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here