ललितपुर। पीओएस मशीन में नेटवर्क की विकराल समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को कोटेदारों की घटतौली का सामना भी करना पड़ रहा है। इलैक्ट्रॉनिक कांटों में छेड़छाड़ की खबरें भी अक्सर प्राप्त होती रहीं हैं। अब घटतौली का विरोध करने पर मारपीट का दंश भी झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बुढ़वार से प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी और के नाम से आवंटित उचित दर विक्रेता की दुकान गांव के दबंग संचालित कर रहे हैं। इतना ही नहीं बाल्टी रखकर घटतौली करते हुये उपभोक्ताओं को कम खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। बुढ़वार में घटतौली का विरोध करना युवक को काफी मंहगा पड़ गया। दबंगों ने घटतौली का विरोध कर फोटो खींच रहे उपभोक्ता का मोबाइल फोन तोड़ते हुये उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में जिला पूर्ति अधिकारी का बयान जारी हुआ है, जिसमें वह उपभोक्ताओं के सोशल डिस्टेंस और लाइन लगाकर खाद्यान्न न लेने को लेकर विवाद होने की बात कहते हुये नजर आ रहे हैं। पूरे मामले की जांच उच्चस्तरीय हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
घटतौली का विरोध करना उपभोक्ता को पड़ा मंहगा
दूसरे का कोटा चला रहे दबंगों ने मोबाइल फोड़ा, की मारपीट
गांव के दर्जनों लोग दबंगों के खिलाफ पहुंचे मुख्यालय
डीएम-एसपी को शिकायती पत्र भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग
बुढ़वार के मजरा फौजपुरा के दर्जनों ग्रामीणों ने कोटे पर हो रही घटतौली के खिलाफ आवाज उठाते हुये उपभोक्ता के साथ हुयी मारपीट के मामले में जिला व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि मजरा फौजपुरा में मोहनलाल पुत्र प्रागी रजक के नाम से उचित दर विक्रेता की दुकान आवंटित है, लेकिन इस कोटे का संचालन गांव के दबंग रामनरेश यादव पुत्र महताब और उसका चचेरा भाई रामायन सिंह यादव पुत्र जयराम यादव द्वारा दबंगई से किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को शाम करीब 5 बजे मजरा निवासी खेमचंद्र कुशवाहा पुत्र दयाली दुकान पर राशन लेने के लिए गया हुआ था। आरोप है कि दुकान पर मौजूद रामनरेश कोटा का संचालन करते हुये तौल सही नहीं कर रहा था। जब खेमचंद्र ने तौल सही करने की बात कही तो आग बबूला होकर उसके साथ गाली-गलौज की गयी। इतना ही नहीं आरोप है कि बाल्टी रखकर हो रही घटतौली की फोटो खींचकर जब खेमचंद्र ने तौल को ठीक करने की बात कही तो रामनरेश व उसके चचेरे भाई रामायन सिंह ने उसका फोन छीनकर तोड़ दिया और मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे गांव के राकेश के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। बताया कि दुकान के अंदर खींचकर उसके साथ जान से मारने की कोशिश की गयी। इस हमले में हाथ-आंख व घुटने में चोटें आयीं हैं। मामले की सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दी गयी, जिससे पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। ग्रामीणों ने रामनरेश यादव व रामायन सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय कड़ोरेलाल, पप्पू, रामअवतार, करन सिंह, लाखन सिंह, रक्षपाल, दिनेश, रामकुमार, संतोष सिंह, भरत, बलराम, प्रकाश, लालाराम, आशाराम, खुशीलाल कुशवाहा, विश्वनाथ, दम्मे, अशोक के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
कोटा किसी का, संचालन कर रहा कोई और
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मजरा फौजपुरा में उचित दर विक्रेता की दुकान मोहनलाल पुत्र प्रागी रजक के नाम से आवंटित है, लेकिन इस कोटे का संचालन रामनरेश यादव व उसके चचेरे भाई रामायन सिंह के द्वारा जबरन दबंगई के बल पर किया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को घटतौली और आये दिन के विवाद की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।
Also read