सांसद राजा लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका

0
31

मढ़न/असमोली (संभल)  अवधनामा  क्षेत्र के ग्राम गुमसानी में भाजपा युवा मोर्चा रितिक राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों युवा उपस्थित हुए  समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ पुतला फूंककर विरोध जताया। आक्रोशित लोगों ने समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद,रामजी लाल सुमन मुर्दाबाद,रामजीलाल सुमन माफी मांगो,वीर योद्धाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे स्लोगन के साथ प्रदर्शन किया

जिला अध्यक्ष करणी सेना एवं मंडल उपाध्यक्ष भाजपा **रितिक राजपूत** ने कहा, है कि

“रामजी लाल सुमन के बयान से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, रितिक राजपूत ने कहा है कि महापुरुष किसी जाति के लिए नहीं अपितु राष्ट्र और धर्म रक्षा के लिए लड़े और वीरगति को प्राप्त हुए।क्या आज़ाद भारत में इन शूरवीरों के सम्मान की रक्षा की जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए रितिक राजपूत न कहा है कि अपने ही देश प्रदेश में महापुरुषों का लगातार अपमान व गौरवशाली इतिहास से साज़िशन खिलवाड़ हो रहा है ऐसे लोगो के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए कोई भी हमारे महापुरुषों को कुछ भी बोल देता है यह पूर्ण रूप से गलत है इसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए

रितिक राजपूत ने बताया,

“राणा सांगा हमारे देश के महान योद्धा थे, उन्होंने लगभग 100 युद्ध लड़े, जिनमें से अधिकांश में उन्होंने विजय प्राप्त की।”
इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रितिक राजपूत,राकेश कुमार श्री क्षत्रिय संघ,शिवकुमार  ,मनी पाल ठाकुर,सुनील ठाकुर, विजय राठौर,पंकज सिंह,विनीत पाल,राहुल राजपूत,आकाश सिंह,प्रशांत ठाकुर,हर्ष ठाकुर,चक्रेश सिंह,राजू ठाकुर,अमन ठाकुर,अनिल ठाकर,सुमित कुमार,,अमन राघव,अंकित ठाकुर,राजकुमार,प्रिंस ठाकुर,राहुल सिंह,रॉबिन ठाकुर,राम ठाकुर,हर्षित ठाकुर,ललित प्रजापति प्रियांशु, चिराग,हिमांशु, गोलू,प्रिंस,शिवम्, शरद,सोनल, प्रिंस ,अभी,बादल,शिवम्,नितेश,पीयूष,जतिन,
नरेश,राजपाल,हिमांशु राघव एवं कई भाजपा कार्यकर्ता एवं करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे,

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here