आज से डीएम आवास के सामने शुरू होगा धरना प्रदर्शन

0
42
खेल मैदान आवंटन की मांग को लेकर दसवें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

ललितपुर। घण्टाघर मैदान पर युवाओं को खेल मैदान आवंटन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी रहा। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुये तुवन मैदान को खेल मैदान घोषित करने की मांग की। इस दौरान नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने कहा कि तुवन मंदिर परिसर को खेल मैदान घोषित किये जाने से युवा खिलाडिय़ों को खेलने के लिए समुचित स्थान मिल सकेगा, तो वहीं युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को और निखार सकेंगे। जिला प्रशासन से मांग करते हुये उन्होंने याद दिलाया डीएम ने जब ललितपुर में पदभार ग्रहण किया था, उस समय भ्रमण के दौरान तुवन मैदान को खेल मैदान घोषित करने की बात कही थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त वायदे को पूरा करने की मांग उठायी, ताकि यहां के हर वर्ग के खिलाडियों को खेल मैदान उपलब्ध हो सके। इस दौरान पार्षद मनमोहन चौबे, करन पाल, पार्षद जगदीश यादव, किसान नेता लाखन सिंह पटेल, किसान नेता राजपाल यादव, सुधीर श्रीवास्तव, ब्रजबिहारी मिश्रा, सचिव, देवेंद, बॉबी राजा, अशोक टोनी, योग शिक्षक फूलचंद्र रजक, सुनील शर्मा, प्रमोद चौबे, पवन परमार, शाहिद आलम, ब्रजेश पांडिया, दीपक पाठक, अभिषेक, राजीव जैन, संकेत कुशवाहा, भीकम सिंह यादव, राणाजी परमार, रामदास श्रोती, नैतिक, हनुजीत, मोहसिन, शहीम मिर्जा, महादेव सेन, मुहम्मद अंसार, रामसेवक, कृष्णकांत साहू आदि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here