सुधीर सूरी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

0
93
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिकों ने आज पार्टी जिला प्रमुख के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विगत दिनों पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या की सीबीआई जांच एवं यूपी शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह को सुरक्षा प्रदान करने की मांग का गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरु सहाय निगम को सौंपा।
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश मे हिंदूवादी नेताओ की निर्मम हत्याएं की जा रही है। पंजाब में पुलिस की मौजूदगी में हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाओं के अपमान के विरुद्ध धरना दे रहे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी और पुलिस बल भाग खड़ा हुआ। जो बेहद शर्मनाक है और पंजाब पुलिस व सरकार पर कालिख है। इस घटना की सीबीआई जांच कराई जाए और सुधीर सूरी के परिजनों को पचास लाख का मुआवजा दिया जाए। श्री विद्रोही ने यूपी शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की सुरक्षा व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा वापस लिये जाने पर आक्रोश जाते हुए कहाकि शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की जान माल को निरंतर खतरा बना है। प्रदेश सरकार ने विद्वेष की भावना के चलते महाराष्ट्र सरकार परिवर्तन होते ही श्री सिंह की सुरक्षा को हटा लिया जिससे प्रतीत होता है राज्य सरकार उनकी भी हत्या करवाना चाहती है। शिवसैनिकों में हताशा की भावना जागृत हो जाये लेकिन शिवसैनिक ये मंसूबा कामयाब नही होने देगी यदि शीघ्र राज्य प्रमुख सुरक्षा बहाल नही की गई तो शिवसैनिक आंदोलन पर उतरने पर बाध्य होंगे।
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनिक, जिला सचिव हेमेंद्र सोनी जिला मीडिया प्रभारी कौशल कुमार शुक्ला, जिला सचिव बलबीर वर्मा ,कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत अशोक कुमार, लवकुश, राम सिंह, विपिन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here