सफाई कर्मी की पिटाई के विरोध में कार्य बंद कर किया प्रदर्शन

0
780

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । नगर पंचायत सहजनवा में तैनात सफाई कर्मी की पिटाई के बाद दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत और तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी सहजनवा को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया की नगर पंचायत सहजनवा वार्ड 3 गहासाड में सफाई कर्मी अखिलेश कुमार सफाई का कार्य कर रहा था। उसी दौरान वार्ड का एक मनबढ आया और जातिसूचक गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह लात घुसे से मारना पीटना शुरू कर दिया तथा जान मारने की नियत से पैर से गला दबा दिया। वह किसी तरह जान बचाकर भागा। वही एक सप्ताह पूर्व वार्ड 7 केशोपुर में कार्य दौरान सफाई कर्मी सनी सिंह को मारा पीटा गया था। सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है की जब तक आरोपियों पर कारवाई नही हो जाती अपने कार्य से विरत रहेंगे।
प्रदर्शन करने वालो में सोनू,चंदन, परदेशी, प्रकाश, पप्पू, अमजद, अशोक, सफदर, रसीद, इमरनसुनीता, सीमा, बिजुला, सिंघा, नरेश, राजेश, इंद्रजीत, राहुल,
रिंकू, प्रमोद, बालगोविंद, धर्मेंद्र, सिकंदर, जोगिंदर, तारा सहित अनेक सफाई कर्मी मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here