अवधनामा संवाददाता
ललितपुर स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस रोकने की मांग
टिकिट विन्डो से पार्सल गोदाम तक बनी सड़क गुणवत्ताविहीन
स्टेशन की नई इमारत खण्डहर से भी बदतर हालत में नजर आ रही है
ललितपुर। बु.वि.सेना द्वारा सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर रेलवे आदर्श स्टेशन पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई है कि ललितपुर आदर्श स्टेशन पर व्याप्त विभिन्न समस्यायें दूर की जायें। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर स्टेशन के अंदर और स्टेशन के बाहर ठेकेदार द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वो गुणवत्ताविहीन हैं। ललितपुर स्टेशन के बाहर टिकिट विन्डो से पार्सल गोदाम तक बनी रोड बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। अभी कुछ ही दिन पूर्व बनी इस सड़क में जगह जगह गढ्ढे हो गये है जो कि भ्रष्टाचार और लीपापोती का एक जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि ललितपुर स्टेशन की जो नई इमारत बनाई गई है वह खण्डहर से कम कमनजर नहीं आ रही है। इस इमारत को बनाने में मानक का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन के बाहर टॉयलेट न होने के कारण लोग खुले में मूत्र विसर्जन करते हैं। प्लेटफार्मों और स्टेशन पर गन्दगी का आलम है तथा आवारा पशु स्टेशन और प्लेटफार्म पर विचरण करते हैं। उन्होंने रेल प्रशासन से यह भी मांग की है कि आरक्षण की दो विन्डों होने के बाबजूद एक ही विन्डों के काम करने से रिजर्वेशन कराने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। रेलवे प्लेटफार्मों और स्टेशन पर अवैध बेन्डरों, असामाजिक तत्वों और जेबकतरों का भी जमावड़ा रहता है। धरना प्रदर्शन में महेन्द्र अग्निहोत्री, हेमंत रोड़ा, मुन्ना त्यागी, प्रेमशंकर गुप्ता, बृजेन्द्र पारासर, राजकुमार कुशवाहा, प्रदीप साहू, कदीर खां, विनोद साहू, शिखर जैन, भैय्यन कुशवाहा, हनुमत कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, टिंकू, विष्णु, रवि रैकवार, परमानंद वर्मा, मथुरा प्रसाद, कैलाश निरंजन, खुशाल बरार, पुष्पेन्द्र शर्मा, नंदराम, कामता भट्ट मौजूद रहे।