सड़क पर भर रहा नाली और घरों का गंदा पानी, क्षेत्र में फैल रही महामारी
वार्ड नंबर 15 में सड़क का नियमानुसार निर्माण कार्य न होने पर सड़क पर नाली और घरों का गंदा पानी भर रहा है। जिससे क्षेत्र में संक्रमण व महामारी फैल रही। इसके चलते लोगों का जीना दूभर हो रहा है। बढ़ती बीमारी और दुर्गंध से परेशान क्षेत्रवासी शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की गंदगी को बताने के लिए पार्षद के साथ नगर आयुक्त के दरवाजे के सामने धरने पर बैठ गए। इस पर नगर आयुक्त ने उन्हें सड़क निर्माण के लिए आश्वस्त किया। सड़क के निर्माण कार्य का आश्वासन मिलने के बाद ही सभी लोग धरने से उठे।
वार्ड नंबर 15 के पार्षद हरिओम मिश्रा सहित क्षेत्रवासी शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त के चेंबर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि गढ़िया गांव से खैरा जाने वाले मार्ग की जो सड़क बनी हुई है। वह काफी नीचे जमीन की सतह पर है। जिसके चलते नालियों और घरों का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। गंदा पानी भरने से वहां क्षेत्र में संक्रमण और महामारी फैल रही, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उस सड़क का टेंडर पास हुए कई माह गुजर गए लेकिन सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। उनकी मांग थी कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं होगा वह नगर निगम में जमीन से नहीं उठेंगे। बाद में उन्हें नगर निगम द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य जारी जो जायेगा। तब जाकर उन्होंने अपनी जिद छोड़ी।