बांसी सिद्धार्थनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के विरोध में शुक्रवार की शाम नगर पालिका बांसी कस्बा के रामजानकी मंदिर से रोडवेज चौराहे तक आतंकवाद का पुतला दहन एंव विरोध प्रदर्शन किया गया। हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के नेताओं सहित व्यापारीगण एवं भारी संख्या में स्थानीय व्यक्तियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अंगद वर्मा, अनुपमा सिंह, प्रमोद हिन्दू, राहुल, दिपक, विशाल, ऋषि श्रीवास्तव, जगदम्बा मिश्र, संजय शर्मा, शम्भू कश्यप, योगेश दुवे, रामसरन मौर्य, के.पी त्रिपाठी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, सहित सैकड़ो की संख्या मे शामिल रहे।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका पुतला
Also read