Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्राचार्य के बजाय सीएमओ के खिलाफ दे डाला धरना

प्राचार्य के बजाय सीएमओ के खिलाफ दे डाला धरना

सुल्तानपुर।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाल अजब गजब है। जी हाँ! जिस मेडिकल कॉलेज का जिम्मा प्राचार्य डॉ सलील श्रीवास्तव के चार्ज में है ।। नादान सपाइयों का मानना है कि इस अस्पताल के चिकित्सकों और  भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएमओ जिम्मेदार हैं।जबकि ऐसा नही उन्हें तो सीएचसी पीएचसी का जिम्मेवार मानना चाहिए लेकिन नासमझी में सीएमओ के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं ।।जबकि सीएमओ का वास्ता सीधे रूप में इस मेडिकल कॉलेज से नही है ।। प्रदर्शन के दौरान आसपास खड़े लोगों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ही सीधे तौर पर मुख्यालय स्थित इस अस्पताल का  उठा रहे हैं।। लेकिन नादान सपाईयों को कौन समझाए कि जिसके खिलाफ वह बिगुल बजा रहे ,वह सीधे तौर पर इस अस्पताल का संचालन नही करता।आज दर्जनों सपाई प्रिंट आउट लेकर तख्ती पर चिपकाए और बैठ गए धरने पर ।।हालांकि प्रशासनिक अधिकारी में विज्ञापन ले लिया है।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular