अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन (सानू बाबा), वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शर्मा, कन्हैया नामदेव व अन्य महानुभावों के द्वारा विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर जनपद के प्राकृतिक धरोहर पर दीप प्रज्वलन कर महान धरोहर को पूर्ण रूप से संरक्षित करने की एक अनूठी पहल की गई। आपको बताते चलें कि विश्व धरोहर दिवस या विश्व विरासत दिवस, प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। इसी क्रम में जनपद ललितपुर में हर संकट के समय आगे रही मुख्य समाजसेवी संस्था ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शर्मा जी, कन्हैया नामदेव जी व अन्य स्माजसेवी द्वारा जनपद ललितपुर के गिन्नौट बाग की मुख्य प्राकृतिक धरोहर पंच कल्पवृक्ष पर दीप प्रज्वलन कर विश्व धरोहर दिवस समारोह मनाया। इसी क्रम वहां उपस्थिति सभी लोगों ने जनपद के युवाओं के लिए भारतीय प्राकृतिक संस्कृति से जुड़ी विशेष धरोहर को पूर्ण रूप से संरक्षित करने को लेकर एक विशेष अनूठी पहल रखीं। एवं उपस्थित सभी लोगो ने पंच कल्पवृक्ष के बारे में अपने बुजोर्गो से सुनी कथाओं को सबके समक्ष प्रस्तुत कर काफी जानकारियां भी दी। इस अवसर पर सभी ने एक- एक कर अपने विचार रखे एवं संरक्षण के लिए संकल्प लिया सभी ने बृक्षों के समक्ष दीप दान भी किया। ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा ने कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और हमें अपनी इस धरोहर को संरक्षित करना होगा। अपने इतिहास और संस्कृति को शताब्दियों तक संरक्षित रखने के लिए अपने धरोहरों को सुरक्षित और संरक्षित रखना अति आवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ने कहा कि इस स्थान से लोगों का विशेष लगाव है यह सभी दुर्लभ प्रजाति के बृक्ष हैं जिन्हें सभी पारिजात / कल्प बृक्ष के नाम से भी जानते है यह ललितपुर के लिए गौरव की बात है कि यह बृक्ष ललितपुर में 450 से अधिक वर्षों से सुरक्षित हैं। वरिष्ठ समाजवादी नेता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा समय के थपेड़ सिर्फ इंसान को ही कमजोर नहीं करते बल्कि इमारतें भी कमजोर होती जाती हैं। भावी पीढ़ी को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से वंचित न होना पड़े। इसके लिए इनको भविष्य के लिए सुरक्षित रखने और इनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 अप्रैल को हर वर्ष वल्र्ड हेरिटेज डे (विश्व धरोहर दिवस) मनाया जाता है। और हम सभी इसी प्रकार जनपद प्रत्येक धरोहर की धरोहर दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम करते रहेंगे। इसी कार्यक्रम में नरेंद्र पाठक, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, दीपक पटवारी, शुभम देवलिया, मनोज जैन पंचम, राहुल जैन पत्रकार, अक्षय अलया, ध्रुव साहू, संजीव सौरया, हरिकिशोर नरवरिया,महेश पटेरिया, आशीष रिछारिया, पवन शिवाजी, खुशाल बरार, पंकज वर्मा, सुधीर धमाल,अंकित सराफ, अतिशय जैन पत्रकार, अभिषेक जैन पुच्ची, अनूप ताम्रकार, मनीष जैन सभी महानुभाव शामिल रहें।