उरई (जालौन)।विकास खंड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे गए। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। बीडीओ सर्वेश कुमार रवि ने कहा, कृत्रिम उपकरण प्राकृतिक अंगों का विकल्प नहीं हो सकते हैं लेकिन इन उपकरणों से दिव्यांगों को अपनी जिंदगी जीने में काफी आसानी हो जाएगी।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण/ समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए गए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान माह मई-जून 2024 में परीक्षण के उपरांत चिन्हित किए गए ब्लॉक क्षेत्र के 35 और नदीगांव ब्लॉक क्षेत्र के 15 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, वैशाखी आदि उपकरण बांटे गए। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगों को फूल-मालाएं भी पहनाईं। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष के भाव देखे गए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने कहा कि दिव्यांगों की दैनंदिन चर्या आसानी से चलती रह सके इसके लिए उन्हें जरूरी उपकरण बांटे गए हैं। जो भी दिव्यांग उपकरण पाने से वंचित रह गए हैं उन्हें आगे परीक्षण के उपरांत आवश्यकतानुसार उपकरण बांटे जाएंगे। इस दौरान एडीओ देवेंद्र निरंजन, नरेशचंद्र द्विवेदी, विनोद वर्मा सहित विभागीय कर्मियों में प्रवीण कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, राकेश कुमार, धीरज कुमार आदि रहे।
Also read