अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur-Khiri) वर्ष -2019-20 में धान खरीद में शासन से बड़ी अनियमिताएं पकड़ी गईं। इसमें अब कार्रवाई सिलसिला जारी है। पीसीएफ व पीसीयू के जिला प्रबंधक पर कार्रवाई के बाद 7 केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। धान खरीद में अनियमितता मामले में शासन के निर्देश पर अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसीओ) ने मुकदमा दर्ज कराया है। इन केन्द्र प्रभारियों को पहले ही ब्लैकलिस्टेड भी किया जा चुका है।मामला करीब डेढ़ साल पुराना है। जिले में धान खरीद में की गई गड़बड़ियों की शिकायत के बाद शासन ने जांच बिठाई। जांच में पता चला कि क्रय केन्द्रों पर जिन किसानों से धान खरीदा गया है वह 100 से 120 किलोमीटर दूर रहते हैं। जबकि पास में केन्द्र थे उन पर धान की खरीद नहीं हुई। जांच के बाद इस मामले में अनियमितताओं पर कार्रवाई शुरू हुई। पीसीएफ के जिला प्रबंधक के साथ पीसीयू के जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा जिन 7 केन्द्रों पर खरीद में बड़ी अनियमितताएं पकड़ी गईं उनके केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इसके अलावा इन केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ अब कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट अपर जिला सहकारिता अधिकारी महेश कुमार बंका ने दर्ज कराई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद केन्द्र प्रभारियों व खरीद एजेंसियों में हड़कम्प मचा है। धान खरीद में अनियमितता शासन स्तर से हुई जांच में पकड़ी गई थी। हालांकि जिले के अफसर अब भी यह कह रहे हैं कि धान खरीद में कोई गबन नहीं किया गया नियमानुसार खरीद हुई थी।