अवधनामा संवाददाता
खसपरिया में आई हॉस्पिटल का आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल ने किया उद्घाटन
बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना महान कार्य है।उन्होंने कहा कि भारत में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर और तकनीशियन हैं।बेहतर इलाज के लिए उभरती प्रौद्योगिकियां भी देश में मौजूद हैं। इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देश के गरीबों को मुहैया कराना व उनके दुख दर्द को दूर करना ईश्वरीय गुण है।
प्रांत प्रचारक बस्ती गांव के मत्थेश्वर धाम के निकट विजय लक्ष्मी आई हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों में चिकित्सालय,शिक्षालय व अनाथालय बनवाना पुनीत कार्य है। दृष्टिबाधित गरीबों के इलाज में सेवा और समर्पण भाव रखने के लिए उन्होंने हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक वर्मा की सराहना की। उम्मीद जताई कि यह अस्पताल निकटवर्ती जिलों के असंख्य दृष्टिबाधितों को सस्ता एवम श्रेष्ठ इलाज मुहैया कराएगा। प्रांत प्रचारक कौशल किशोर एवम केजीएमयू के पूर्व वाइस चांसलर डॉक्टर एमएल भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलन करके हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने अतिथि पुस्तिका पर शुभकामना संदेश लिखकर अस्पताल के संचालकों को बधाई भी दी। इस अवसर पर जिला प्रचारक सुदीप, जिला संघ चालक डॉक्टर आरएस गुप्ता, संतोष सिंह श्रवण सिंह, मनीष परिहार सहित हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।