हमीरपुर पुलिस नें कुर्क की करोड़ों की सम्पत्ति

0
840

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

इक्कीस करोड़ नब्बे लाख नवासी हजार दो सौ चौतीस रुपए की संपत्ति जिस में (51.4 हे0 जमीन, 16 मकान व 10 वाहन शामिल।

मौदहा हमीरपुर : मुजरिम कितना ही क्यो न ताकत वर हो जाए लेकिन एक न एक दिन उसे कानून के सामने बौना साबित होना ही पड़ता है जुर्म की जिन्दगी बहुत लम्बी नही होती है ऐसा ही कुछ देखनें को मिला जनपद के गांव परछा निवासी तीन भाईयों के साथ जब शासन के निर्देश के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु व अपराधिक कृत्यों से चल/अचल संपत्ति के जब्तीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मौदहा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के 03 अभियुक्तों मुईनुद्दीन उर्फ जुम्मू, सरफुद्दीन उर्फ बुद्धू, आफताब पुत्रगण स्व0 कमरुद्दीन के आपराधिक इतिहास के चलते विगत दिन कोतवाली मौदहा जनपद हमीरपुर, की रिपोर्ट थाना बिंवार द्वारा प्रेषित धारा-14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त अभियुक्तों की सम्पत्ति पारिवारिकजन यथा- पत्नी, पुत्र, पुत्री, बहन और मां के नाम से क्रय / निर्मित किए गए भूमि, प्लाट, मकान, वाहनों एवं बैंक में जमा धनराशि अनुमानित कीमत ₹21,90,89,234/- (इक्कीस करोड़ नब्बे लाख नवासी हजार दो सौ चौतीस रुपए) कुर्क की गई।जिले की तेज़ तर्रार पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा नें बताया कि
अभियुक्त मोइनुद्दीन उर्फ जुम्मू गैंग लीडर है जो अपने सक्रिय सदस्यों सरफुद्दीन उर्फ बुद्धू व आफताब के साथ संगठित गिरोह बनाकर अवैध तरीके से गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को भारी ब्याज पर पैसा उधार देकर और लोगों को डरा धमकाकर बलपूर्वक लोगों की जमीन मकान को जबरदस्ती अपने नाम लिखवा कर अवैध तरीके से विक्रय करते है और लोगों से रंगदारी मांगने के साथ-साथ मारपीट जैसी घटना कारित करके अकूत संपत्ति एकत्र किए हैं यह लोग पेशेवर किस्म के अपराधी हैं।अगर इन के जीविकोपार्जन की बात करें तो अपराध के अलावा कोई और आय का स्त्रोत नहीं है।इन का इतिहास भी आपराधिक रहा है अक्सर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहकर संपत्ति संबंधी अपराध कारित कर अपराध से अर्जित अवैध धन (चल/अचल) संपत्ति को अपने एवं परिवारीजनों के नाम भूमि, प्लाट, मकान व वाहन क्रय किए हैं और बैंक में धनराशि जमा कराए हैं।
कुर्क की गई संपत्ति की बात करें तो वह करोड़ों की है जिस में
अचल संपत्ति 51.40 हेक्टेयर जमीन 16 मकान के साथ
10 वाहन जिन की कीमत लगभग 60,05,277/-
बैंक में जमा धन राशि 51507/-
कुर्क की गई पूरी सम्पत्ति का योग. लगभग इतना आंका जा रहा है। 21,90,89,234/-
आपराधिक इतिहास की बात करें तो जुम्मु उर्फ मुईनुद्दीन पर
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
116/1994 147/148/149/307 आईपीसी मौदहा
400/1998 323/504 आईपीसी मौदहा
428/1999 147/148/149/302/120बी आईपीसी मौदहा
212/2001 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट मौदहा
20/2000 110 जी सीआरपीसी मौदहा
77ए/2000 147/148/149/323/504/506 आईपीसी मौदहा
688/05 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट मौदहा
580/17 323/325/504/506 आईपीसी मौदहा
9 291/04 307/504/506/34 आईपीसी मौदहा
10 662/06 110 जी सीआरपीसी मौदहा
1159/08 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट मौदहा
129/002 323/504/506 आईपीसी मौदहा
124/20 504/506/286 आईपीसी मौदहा
191/22 323/504/506 आईपीसी मौदहा
15 112/23 386/504/506/120बी आईपीसी मौदहा
217/23 3(1) गैंगस्टर एक्ट मौदहा
आफताब पर
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
190/2020 498ए/323/504/506 आईपीसी व ¾ डीपी एक्त मौदहा
197/2018 323/504/506 आईपीसी मौदहा
781/05 324/352/504/506/307 आईपीसी मौदहा
112/23 386/504/506/120बी आईपीसी मौदहा
217/23 3(1) गैंगस्टर एक्ट मौदहा
सरफुद्दीन के ऊपर लगे मुकदमों की सूची है
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
428/99 147/148/149/302/120बी आईपीसी मौदहा
112/23 386/504/506/120 बी आईपीसी मौदहा
08/92 147/148/149/302 आईपीसी मौदहा
433/99 3/25 आर्म्स एक्ट मौदहा
77ए/2000 147/148/149/323/504/506 मौदहा
317/2000 3 यूपी गुण्डा एक्ट मौदहा
129/2002 323/504/506 आईपीसी मौदहा
781/05 353/504/506/307 मौदहा
686/05 3 यूपी गुण्डा एक्ट मौदहा
681/06 110 जी सीआरपीसी मौदहा
1158/08 3 यूपी गुण्डा एक्ट मौदहा
112/23 386/504/506/120 वी आईपीसी मौदहा
217/23 3(1) गैंगस्टर एक्ट मौदहा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here