इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज

0
154

Promo release of upcoming episodes of this weekend

नई दिल्ली (New Delhi) सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही शो में बचे हुए सारे कंटेस्टेंट्स को वापस उनके घर भेज दिया गया था ताकि वो अपने लिए वोट जुटा सकें। इसी बीच मेकर्स ने इस सीजन की ट्रॉफी की झलक भी दिखा दी है। बता दें कि पिछले काफी समय से ये शो विवादों में घिरा रहा है।

शो में दिखी ट्रॉफी की झलक

मेकर्स ने इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सिंगर आशा भोसले गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगी। प्रोमो में पवनदीप राजन स्टेज पर गाना गाते और आशा भोसले के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आशा भोसले ने ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी भी अनवील की, जिसे देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं।

अब इनके बीच है मुकाबला

सवाई भट्ट और अंजली गायकवाड़ के एलिमिनेशन के बाद अब इस कॉम्पटीशन में कुल 7 लोग बचे हैं। अब शो की विनिंग ट्रॉफी का मुकाबला अब पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल , शन्मुखप्रिया, निहाल तौरु, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और आशीश कुलकर्णी के बीच हो रहा है। हाल ही में एक पोल कराया गया जिसमें पूछा गया कि टॉप 4 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट कौन होंगे?

ये कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं बाहर

बॉलीवुड लाइफ के इस पोल में ज्यादा वोट सायली कांबले, पवनदीप राजन ), अरुणिता कांजीलाल और आशीष कुलकर्णी को मिले हैं। यानि पब्लिक सेंटीमेंट अभी ये कहता है कि शन्मुखप्रिया, मोहम्मद दानिष और निहाल जल्द ही फिनाले की रेस से बाहर हो जाएंगे।

‘इंडियन आइडल 12’ का फिनाले कब होगा, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है फिनाले 15 अगस्त को होगा। ‘टेली चक्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंडियन आइडल 12’ का आखिरी एपिसोड 15 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here