Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeहोनहार बच्चों ने स्कूल की उच्च शिक्षा पर लगायी मोहर

होनहार बच्चों ने स्कूल की उच्च शिक्षा पर लगायी मोहर

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। शिक्षा क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले अंग्रेजी माध्यम के ब्लू बैल्स स्कूल में ‘शो एण्ड टैल‘ यानि दिखायें और बतायें विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के 16 बच्चों ने अपनी कुशाग्र बुद्धि का परिचय देते हुए अव्वल स्थान प्राप्त कर बेहतर शिक्षा ग्रहण किये जाने की सत्यता पर अपनी मोहर लगायी।
ब्लू बैल्स स्कूल के होनहार बच्चों ने कक्षा तीन की हुमेरा व अवनी, कक्षा चार से उमामा व निवेश शामिल रहे जिन्होंने विभिन्न विषयों अपनी सोच को उजागर करते हुए तमाम शिक्षिकाओं को प्रभावित किया। छात्रा हुमेरा ने स्टैडी बुक्स विषय पर किताबों में छपे काले अक्षरो के अध्ययन को उज्जवल भविष्य का प्रशस्त मार्ग बताते हुए जिस प्रकार व्याख्यान किया, वह वास्तव में आश्चर्यजनक था। ब्लू बैल्स स्कूल की डायरेक्टर शीना चुग ने तमाम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीष प्रदान कर आशा जतायी कि वे अपने स्कूल का नाम रोशन करेगें। इस मौके पर प्रधानाचार्या प्रज्ञा मलिक ने कहा कि दिखायंे और बतायें गतिविधियां बच्चों के सीखने और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह आत्मविश्वास बनाता है और बच्चों में संचार कौशल विकसित करने में मदद करता है। इनके अलावा विभिन्न कक्षाआंे के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा को सार्वजनिक किया। जिनमें रूहाब, विवन, विहान, लोरेना, आरवी काम्बोज, अनम, शाह मौहम्मद, केलिन, जै़नब, वरिन्दा, उमेमा एवं अब्दुला शामिल रहे। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular