अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur)। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट नई किरण के माध्यम से परिवारों के सुलह समझौते कराकर आपसी विवाद निपटाने का कार्य पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रत्येक रविवार को किया जाता है उसी क्रम में आज भी प्रोजेक्ट नई किरण की कार्यवाही पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर प्रोजेक्ट नहीं करण से जुड़े हुए समस्त साथी उपस्थित रहे।
प्रोजेक्ट नई किरण में आज 10 परिवारों को बुलाया गया। नई किरण में एक मामले में दोनों पक्ष आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 01 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। वह परिवार खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये। 04 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारो को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी लाने का कार्य किया जा रहा है। पहले यह कार्य परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से किया जाता था, लेकिन जब से परिवार परामर्श केंद्र जनपद में सक्रिय नहीं है तब से प्रोजेक्ट नई किरण के माध्यम से इस कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस कार्य के माध्यम से पारिवारिक विवादों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित करने का प्रयास किया जाता है। पिछले दिनों जनपद के सैकड़ों परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है। पुलिस विभाग के द्वारा संचालित प्रोजेक्ट नई किरण के माध्यम से विवाद ग्रस्त परिवारों को नया जीवन नई रोशनी प्राप्त हो रही है। जनपद में पारिवारिक विवादों को निपटाने में प्रोजेक्ट नई किरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान डा.संजीव कुमार शर्मा, जनक किशोरी, अजय बरया, एड.अरमान कुरैशी, महिला थानाध्यक्ष स्वाति शुक्ला, म.का.दिव्या विश्वकर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।