बाराबंकी। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर के कार्यों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा के साथ ग्राम पंचायत रसौली एव अकबरपुर धनेठी के अमृत सरोवरों का जायजा लिया तथा कार्यो से संतुष्ट दिखे पीडी ने कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
मंगलवार को परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने ग्राम पंचायत रसौली में बन रहे अमर शहीद कामता प्रसाद अमृत सरोवर का जायजा लिया उन्होंने कार्य पर सन्तोष जताते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि जल संरक्षण के प्रयासों को धरातल पर उतारकर कार्य को जल्द पूरा कराया जाए। निदेशक द्वारा अमृत सरोवर पर किए जा रहे कार्य को लेकर ग्राम प्रधान जियाउल हक एव पंचायत सचिव आशीष वर्मा की प्रशंसा की। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने बताया कि रसौली में बन रहे अमृत सरोवर का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है। तालाब की खुदाई एव चाहरदीवारी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसके पश्चात परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बीडीओ डॉ0 संस्कृता मिश्रा के साथ ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी के अमृत सरोवर, परिषदीय विद्यालय, मनरेगा पार्क, ओपन जिम पार्क का जायजा लिया तथा कार्य पर सन्तोष जताया।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश, ग्राम प्रधान जियाउल हक, ग्राम पंचायत सचिव आशीष वर्मा, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Also read