तालीम बेदरे मुहिम के तहत प्रोग्राम किया गया

0
447

अवधनामा संवाददाता

फरिहा ,आजमगढ़। तालीम बेदरे मुहिम के तहत फरिहा मदरसा हमिदिया में प्रोग्राम किया गया इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉक्टर जावेद रहे तालीम से जुड़ी बातों को बताया गया कि आज के समय में तालीम की कितनी सख्त जरूरत है स डॉ जावेद ने कहा आप इतना जरूर पढ़ें कि कुछ बन सके लेकिन उसके साथ-साथ दीनी तालीम की भी जानकारी जरूर रखें स इस प्रोग्राम में फरिहा गांव की सभी मस्जिदों में रमजान के महीने में तरावी जिन जिन बच्चों ने पढ़ाई थी उनको इनाम से सम्मानित किया गया, स फरीहा प्रधान अबू बकर खान ने कहा कि मेरे द्वारा 2022 में जो कहा गया था हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बच्चों में जो सबसे ज्यादा मार्क्स लाएंगे उनको पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा स उस प्रोग्राम की भी तारीख को बहुत जल्द बता दिया जाएगा और सभी बच्चों को कुछ ना कुछ इनाम जरूर दिया जाएगा स हाफिज सुहेल ने बताया कि तालीम के मामले अब फरिहा के बच्चे और बच्चियां बहुत मेहनत कर रहे है आने वाले वक्त में यही बचे फरिहा का ही नही पूरे जिले का नाम रौसन करेंगे स इस मौके पर, डॉ जावेद , डॉ कलामुद्दीन, प्रधान अबूबकर खान,हाफिज सुहाई,जावेद अख्तर, ंकअ जावेद, जोरार अहमद, शफीक खान, डॉ इमरान, फैशल, लियाकत, हाफिज सुहेल, हाफिज रियाज, नजमुद्दीन उर्फ गुड्डू, रुम्मू, अकरम, जहांगीर, हकीक, अबू ओबैदा, मुफ्ती आजम , आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here