अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला उन्मूलन अभियान 2023-24 के अन्तर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पखबाड़ा मनाये जाने के निर्देष प्राप्त हुए है, जिसके अनुपालन में 1 से 15 दिसम्बर 2023 तक प्रदेश के समस्त जनपदो में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ पखबाड़ा अन्तर्गत प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार जीजीआईसी की बालिकाओं को महिला थाना एवं सखी वन स्टाप सेन्टर का विजिट कराया गया। कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष विनीता द्वारा बालिकाओं को महिला थाना कि उत्पत्ति एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी, बालिकाओं को गुड टच-वैड टच के बारे में बताया समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 की जानकारी दी गयी। तदोपरान्त सखी वन स्टाप में ललितपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बालिकाओं को उनकी शिक्षा के प्रति भारत की महानविभूतियों का उदाहरण देते हुये प्रेरित किया कि हम शिक्षा के साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ सकते है हमें डरना नही है। परामर्शदाता पूनम शर्मा द्वारा बालिकाओं को सखी वन स्टाप में दी जाने वाली समस्त सुविधायें एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास, जिला समन्वयक रागिनी प्रजापति, जिला समन्वयक कु.प्रियंका नामदेव, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश शर्मा, सखी वन स्टाप सेन्टर से परामर्शदाता पूनम शर्मा, स्टाफ नर्स सोनाली शुक्ला, प्रीती सेन, केशवर्कर रेशमा, मल्टीपरपज हेल्पर चन्द्रकुमारी सेन, पैरालीगल वोलेन्टियर रीना नेहा बलराम, आउटरीच कार्यकर्ता सुरेश राघवेन्द्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकुमार, एवं विद्यालय की शिक्षिका नीलू जैन, अन्नया सोनी आदि उपस्थित रहे।