अवधनामा संवाददाता
कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई लोगों को जानकारी
हमीरपुर। कुरारा स्थानीय नगर पंचायत प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कस्बा वासियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद मौजूद रहे।वही विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए।विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में निशुल्क गैस सिलेंडर,किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान में घर घर शौचालय, पेंशन योजना,महिला सशक्तिकरण, आदि
की जानकारी दी।तथा भारत को एकता अखंडता संप्रभुता की शपथ दिलाई। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, सभासद अवधेश गुप्ता,पंकज राजावत,नरोत्तम गुप्ता,लिपिक नरेन्द्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी राजकुमार गुप्ता,आशारानी कबीर आदि मौजूद रहे।