मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संविलियन विद्यालय पलिया में आयोजन किया गया कार्यक्रम

0
115

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी. मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा संविलियन विद्यालय पलिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप पांडेय ने माँ शारदे का दीप प्र श्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप पांडेय के निर्देशन में महिला सिपाही उमा चौहान ने छात्राओं को बालिकाओं से संबंधित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।स्वयं की सुरक्षा हेतु बालिकाओं को अनेक टिप्स दिए गए। एसआई रुद्र प्रताप पांडेय ने छात्राओं को मिशन शक्तिएरानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षणए1090ए सीएम हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर छात्राओं ने बालिका सुरक्षा संबंधित नाटक व अभिनय गीत प्रस्तुत किये।रुद्र प्रताप पांडेय ने छात्राओं को पुरस्कृत किया।इस मौके पर छात्राएं सीमा सिंहएचांदनीएशुभीएकाजलएनिहारिकाए गुंजनएशीतलएदीपशिखाए खुशी तथा पुलिस टीम में शैलेंद्र सिंहएकरन शर्माएसुखदेव मिश्राएयोगमायाएज्योति शुक्ला आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शचीन्द्र दीक्षित व आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापक मो0 इकरार खां ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here