कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

0
402

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया स कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने काँग्रेस पार्टी द्वारा आज़ादी से लेकर अभी तक के योगदान को याद करते हुए कहा ष् भारत में लोकतंत्र की कल्पना को साकार करना और उसे जीवित रखने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और आज भी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राहुल गांधी के नेतृत्व में यह प्रयास निरंतर जारी है सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भारत की एकता अखंडता और सद्भावना को अक्षुण्ण रखने में प्रयासरत है स उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा ष्कांग्रेस पार्टी आज भले ही सत्ता में ना हो लेकिन एक राजनीतिक दल का काम बखूबी निभा रही है स आज हम सभी को आवश्यकता है कि देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सब एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें सकार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी रमाकांत गुप्ता एमहिला अध्यक्ष ऋतुराजए जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारीए प्रदेश महासचिव रामकुमार वर्मा एजगदंबा मिश्राए राम कुमार मिश्रा आदि जनों ने संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज शुक्लाए केके मिश्राए अनंतराम गौतम एसुधीर शुक्लाए किशन कश्यपए पूर्व जिला अध्यक्ष कोमल सिंहए राजेंद्र गुप्ता एसत्रोहन लाल वर्मा एहरगोविंद वर्माए अतुल जयसवालए नीरज बाजपेई एइरफान किदवई एराजेश कुमार वर्मा जहीर अहमद अरुण कुमार एडॉ अजय गौतम आदि काँग्रेस जन उपस्थित रहे स

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here