चौक स्थित दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
15
महराजगंज (मिठौरा)। शिक्षा से ही व्यक्ति का नैतिक और चारित्रिक विकास होता है। हमें जीवन में यदि सफल होना है तो चरित्र निर्माण की भूमिका अहम् है। उक्त बातें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कालेज चौक बाजार की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सोनाड़ी खास मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष शिविर के छठे  दिन बौद्धिक सत्र में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के शिक्षक बलबीर सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा के माध्यम से कर्तव्य बोध को याद दिलाता है ।यदि व्यक्ति के अंदर कर्तव्य बोध की भावना जागृत हो जाए तो वह कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर सकता है। कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव द्वारा बताया गया कि प्रार्थना सभा के पश्चात् स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम जागरूकता अभियान चलाया गया। बौद्धिक सत्र में स्वयंसेविका श्रेया मिश्रा व मुन्नी विश्कर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम अधिकारी रामसुखी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपने जीवन में साकार करें निश्चित ही आप एक दिन कामयाब होंगे। संचालन स्वयंसेविका नम्रता गुप्ता तथा आभार ज्ञापन स्वयंसेवक सूरज चौबे ने किया। इस अवसर  स्वयंसेवक  उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here