रावर स्कूल में हुआ संविधान दिवस पर कार्यक्रम

0
181

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. सिंह के आदेशों के अनुपालन में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में विविध कार्यक्रम संपन्न हुये। जिसमें सुबह प्रभात फेरी, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता के लिए अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर को भी याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सत्तादल जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन एवं डा.दीपक चौबे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रधानाचार्या नमिता गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, अरुण कुमार सिंह, धीरेंद्र जैन आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित बीएलओ ने नए मतदाता बनने के संबंध में अपनाए जाने वाली प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्राओं से और उनके परिवार जनों से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की। कार्यक्रम में रूपम सिंह, श्वेता, दीप्ति, शिमला, मीरा, रिचा, हर्षिता, प्रियल, शालिनी, प्रज्ञा, खुशबू आदि भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here