अवधनामा संवाददाता
ब्रिगेडियर रौतेला ने मेजर रेन्क प्रदान कर किया सम्मानित
ललितपुर। नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इतिहास विभाग के प्रोफेसर एवं 56 उ.प्र्र. एनसीसी बटालियन, झांसी के कम्पनी कमाण्डर, एनसीसी अधिकारी प्रो.(डा.) पंकज शर्मा को एनसीसी निदेशालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा उनके एनसीसी विषयों पर व्यापक ज्ञान, असाधारण प्रशिक्षण क्षमता तथा अनुशासित नेतृत्व कौशल प्रदर्शन की अद्वितीय सेवाओं के आधार पर “मेजर” रैन्क पर पदोन्नत किया गया है। एनसीसी ग्रुप कानपुर के ग्रुप कमाण्डर ब्रिग्रेडियर एस.पी.एस रौतेला, कमान अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा एवं सूबेदार मेजर जयप्रकाश ने डा. शर्मा के कन्धों पर मेजर रेंक चढाकर उन्हें सम्मानित किया। ऑफीसर्स प्रशिक्षण अकादमी, काम्पटी, नागपुर में प्रशिक्षण के दौरान प्रो.शर्मा ने अपने दोनों रिफ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स के कठोर शारीरिक, मानसिक एवं सैन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक अल्फा ग्रेड में उत्तीर्ण कर योग्यताक्रम में एक उल्लेखनीय स्थान हांसिल किया। इसके अलावा वे 18 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, दो सैन्य संलग्नता शिविर, एक थल सैनिक शिविर, एक ट्रेकिंग शिविर सहित सन् 2018 से अद्यतन प्रतिष्ठित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय एकीकरण (एक भारत, श्रेष्ठ भारत) शिविर का एडजूडेण्ट के रूप में सफल संचालन कर चुके हैं। इनके अनुशासनप्रिय कुशल नेतृत्व के बल पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई, बटालियन झांसी स्तर पर विगत कई वर्षों से निरंतर सर्वोत्तम प्रदर्शन करती रही है एवं इनके 92 प्रशिक्षु कैडेट्स भारतीय सेना सहित विभिन्न अद्र्वसैन्य बलों एवं पुलिस बलों में चयनित होकर अपनी उल्लेखनीय सेवायें प्रदान कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। एनसीसी में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुये उन्हें उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी की उपाधि के साथ मुख्यमंत्री पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर कर्नल सोमवीर, सूबेदार मेजरा, धर्मवीर 56 बटालियन के समस्त पी.आई. स्टाफ, राजकुमार, अरविन्द कुमार, आनन्द सीरोठिया, श्रीचन्द, अंजना निगम, दीपक श्रीवास्तव, भावना अग्रवाल, याशिका शर्मा एवं रंजना आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.रवीन्द्रनाथ यादव, प्रो. अवधेश अग्रवाल एवं प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री द्वारा गौरवान्वित होते हुये बधाई एवं शुभाशीष देने तथा शुभेच्छु प्राध्यापकों एवं सहयोगी कर्मचारियों ने मेजर पद पर पदोन्नति की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुये महाविद्यालय के लिये गर्व का क्षण बताकर हर्ष व्यक्त किया है।