अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय महासंघ की संयुक्त मंत्री के पद पर मुन्ना लाल एंड जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज की असिस्टेंट प्रो.विनीता दुबे निर्वाचित हुयी।
गौरतलब रहे कि लखनऊ में 25 सितम्बर को कालीचरण पीजी कॉलेज में संपन्न हुआ। चुनाव 15 टीचर पर एक डेलिगेट के हिसाब से हुआ, जिसमे पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न अनुदानित महाविद्यालयों से लगभग 860 डेलिगेट ने अपने मत का प्रयोग लिया। डॉ.विनीता दुबे ने 348 मत प्राप्त करके विजयी प्राप्त की। उन्होंने लखीमपुर खीरी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.नूतन सिंह, जिनको 286 मत मिले, को 62 मतों के अंतर से हराया। तीसरे नंबर पर अलीगढ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.नीरू वार्ष्णेय को 114 मत मिले। कुल 17 पदों के लिए हुए चुनाव में 858 मतदाताओं में से 789 ने अपने मत का प्रयोग करते हुए 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। अध्यक्ष पद पर प्रो.वीरेंदर सिंह चौहान ने मनोज पाण्डेय को कड़े मुकाबले में 3 वोट से शिकस्त दी। महामंत्री पद पर प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ.अनिल कुमार यादव, उपाध्यक्ष के पदों पर डॉ.अर्चना दीक्षित, डॉ.हिमांशु सिंह, डॉ.अजित सिंह, संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर डॉ.गंगेश दीक्षित, डॉ.डी सी कटियार, डॉ.रवि चौरसीया चुने गए हैं। जोन के चुनाव में प्रथम जोन से डॉ.शिव कुमार सिंह, द्वितीय जोन में डॉ.शोराज सिंह, तृतीय जोन से डॉ.राम शंकर यादव और चतुर्थ जोन से डॉ.भारतेन्दु मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक द्विवेदी ने सभी विजेताओं को बधाई दी।