अवधनामा संवाददाता
मोदी नैचुरल्स लिमिटेड, ने आज घोषणा की है कि इसके प्रतिष्ठित फ्रैंचाइज़ ब्राण्ड ओलीव ओलिव ऑयल, एडिबल ऑयल और पीपो पॉपकॉर्न फूड्स अब से कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेन्ट (सीएसडी) में भी उपलब्ध होंगे।इस घोषणा पर विचार व्यक्त करते हुए अक्षय मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर, मोदी नैचुरल्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘अगले दो-तीन सालों के दौरान सीएसडी चैनल में मौजूद होने से हमारी फ्रैंचाइज़ को विकास के अवसर मिलेंगे। इससे न सिर्फ हमारा मार्केट शेयर बढ़ेगा, बल्कि हमारी अल्पकालिक एवं मध्यकालिक विकास योजनाओं को भी गति मिलेगी। यह हमारे लिए कारोबार का महत्वपूर्ण अवसर है, जिसके ज़रिए हम नए बाज़ारों में प्रवेश कर सकेंगे और आने वाले सालों में हमारे ब्राण्ड की सेल्स एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी।’’महामारी के दौरान चुनौतीपूर्व माहौल के बावजूद कंपनी ने बाज़ार में अच्छा परफोर्मेन्स दिया है। कन्ज़्यूमर बिज़नेस की बात करें तो कंपनी ने 35 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी की है, इसी तरह बल्क बिज़नेस में भी मुनाफ़ा कमाते हुए 7 फीसदी सालाना की दर से टॉप-लाईन विकास दर्ज किया है। इस साल कंपनी का मुनाफ़ा पिछले साल की तुलना में 21 फीसदी बढ़ा है। में कंपनी ने ओलीव किचन पीनट बटर (ज़्यादा प्रोटीन, ग्लूटेन रहित), ओलीव किचन पास्ता (0 फीसदी मैदा) के लॉन्च के साथ ब्राण्ड ‘ओलीव’ का विस्तार किया था। इस साल के दौरान ये दोनों प्रोडक्ट्स ऑनलाईन और ऑफलाईन उपलब्ध रहेंगे। आने वाले समय में मोदी नैचुरल्स लिमिटेड ने अपने चैनल विस्तार के साथ-साथ आरटीई/ आरटीसी स्पेस में भी नई प्रोडक्ट कैटेगरीज़ का लॉन्च करने तथा ई-कॉमर्स एवं आधुनिक टेªड पर फोकस बढ़ाने की योजना बनाई है।