Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiप्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन निकली शोभायात्रा

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन निकली शोभायात्रा

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। कुड़वा बल्लोपुर गांव स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर अंतिम दिन बुधवार दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई। वहीं कुर्सी विधायक ने मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की।
नवनिर्मित भरत रामेश्वर मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा कुड़वा गांव होते हुए बल्लोपुर चौराहे और फिर बेल चौराहे में स्थित हनुमान मंदिर में पहुंची,उसके बाद झंझरा चौराहे हो कर यह यात्रा कालिकन गोड़ा देवरिया होते हुए पुनः पंचमुखी मन्दिर पहुंची।जहां यात्रा सम्पन्न हुई। कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा भी मंदिर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना की है। बैंडबाजों और ढोल नगाड़े की धुनों पर भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में देवी-देवता के झांकी भक्त को आकृषित कर रही थी। बम बम भोले शिव की महिमा तो अपरम्पार है और शंकरजी की निकली है बारात इत्यादि भजनों पर भक्त थिरकते हुए नजर आए। तो चारों ओर शंकरजी व राम के नारे भी लगाते रहे। तो इस मौके पर राघवदास महाराज, विपिन सिंह राठौर, आशुतोष सिंह व अंशुमान मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।06

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular