इमाम मेहंदी अस की विलादत पर उमड़ा जनसैलाब, घरों और मस्जिदों में आयोजित हुई महफिलें
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे मे शिया समुदाय के बारहवें इमाम, इमाम मेहंदी अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को जश्न का माहौल रहा। घरों और मस्जिदों में महफिलों का आयोजन किया गया। वहीं जुमे की नमाज के बाद मौलाना शाहकार हुसैन जैदी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इमाम मेहंदी अस के जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की।
इमाम के जयंती दिवस पर जुलूस हल्लौर की जामा मस्जिद से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग से होता हुआ बस्ती डुमरियागंज मार्ग स्थित बाब-ए-अबूतालिब पर पहुँचा। यहां मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इमाम मेहंदी अस आज भी पर्दे में हैं और हमारे समुदाय की सरपरस्ती कर रहे हैं। पंद्रह सौ वर्षों से हम उनका इंतजार कर रहे हैं। उनके स्वागत के लिए हमें अपने आपको बा किरदार और बा अमल बनाना होगा, ताकि वह हमें अपनी उम्मत बता सकें। इस मौके पर हल्लौर के चौराहे पर जगह-जगह सबीलें लगाई गईं। मोमनीन हल्लौर के तत्वावधान में लगाई गई इन सबीलों में राहगीरों और ग्रामीणों को मिष्ठान्न सहित खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मौलाना कमरुल रिजवी, डॉ.फखरुल हसन मेहंदी, कसीम रिजवी ,काज़िम रज़ा,आसिफ, तसकीन हैदर, शराफत, कैफ़ी रिज़वी, कामयाब, सलमान, अमानत, उम्मीद रिज़वी, चंकी, अज्जू, जमाल, भोले, अमानत, रिंकू, अनवर, जानशीन, सरदार, अख्तर, अली सहित कस्बे के सभी मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे और उन्होंने इमाम मेहंदी अलैहिस्सलाम के जन्मदिन की एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
Also read