मौदहा सहित क्षेत्र में निकला परम्परागत जवारों का जुलूस

0
182

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा।हमीरपुर। 10 अप्रैल मौदहा कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आज नवरात्र के विसर्जन पर जवारा निकाले गए हैं।जिसमें देवी भक्तों ने लोहे की भारी भरकर सांगों को गाल मे छिदवाने के बाद देवी के प्रति अपनी श्रद्धा एवं भाव प्रकट किया है।
बताते चलें कि नवरात्रों में जवारों का एक विषेश महत्व बताया गया है।जिसके चलते देवी भक्त अपने घरों एवं देवी मंदिरों में जवारा बोते हैं और नव दिन की पूजापाठ के बाद इनका विसर्जन करते हैं।आज इसी क्रम में मौदहा कस्बा सहित क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गाँव सिसोलर व अन्य गांवों में जवारा निकाले गए हैं।जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने बरूआ नृत्य, सांगनाथ नृत्य, भैरव नृत्य का दर्शन किया है।गांवों में आज के दिन बड़ी तादाद में महिलाएं एवं पुरुष अपने सभी कामकाज रोककर जवारे के त्यौहार पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here