ललितपुर। कस्बा बिरधा में बड़े धूमधाम से श्रीसिद्धचक्र मंडल विधान के आयोजन पं.मनोज भैया के निर्देशन में सिद्धचक्र महामंडल के अंतिम दिन सिद्ध भगवान को मुख्य पात्रों व विधान में शामिल इंद्र इंद्रानियों द्वारा 1024 अर्घ्य समर्पित करके मोक्ष पद प्राप्त करने की आराधना की गई। ततपश्चात् कस्बा में धूमधाम और हर्षोल्लास से श्रीजी भगवान की नगर परिक्रमा करते हुए भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें उपस्थित धर्मालुओं ने वस्त्रों में पगड़ी, गले में धर्म ध्वज रंग की पट्टिका से एवं महिलाओं ने पीत वस्त्रों से सुज्जित होकर समवेत मधुर स्वरों में मंगल गान करते हुए भक्ति गान किया एवं पुरुषों व युवाओं ने संगीत मय मधुर भजनों पर थिरकते हुए भक्ति की। वर्धमान मंडल बिरधा के युवाओं व बच्चों ने बें झूमते हुए गाजे बाजे के साथ जय घोष कर धर्म प्रभावना की। श्रीजी विमान शोभा यात्रा में जगह जगह घरों में श्रीजी के चरणों में श्रीफल अर्पित करके मंगल मय आरती करके पुण्यार्जन किया गया। विमान शोभा यात्रा कार्यक्रम में सबसे पहिले बग्गी व अश्व पर सोधर्म इंद्र और कुबेर इंद्र व अन्य पात्रों ने सपरिवार बैठकर जयकारा लगाकर पुण्य-लाभ अर्जित किया सौभाग्य प्राप्त किया। इस दौरान अनेकों समाजश्रेष्ठी मौजूद रहे।
सिद्धचक्र महामण्डल विधान की निकली शोभायात्रा
Also read