भटुवामऊ में अक़ीदत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी 

0
41

 

अवधनामा सांवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर अंजुमन शयदाये हरम भटुवामऊ के तत्वावधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी व मदहे सहाबा बड़ी ही अक़ीदत और धूमधाम से निकाला गया।जुलूस में करीब एक दर्जन से अधिक अंजुमनों ने शिरकत कर सहाबा की शान में नातिया कलाम पेश किया। जुलूस की शुरूआत जामा मस्जिद से हुई जो अपने निर्धारित रास्ते से गुज़रते हुए देर रात मदरसा क़मरुल उलूम रमज़ानिया के पास पहुंचा जहाँ आई हुई सभी अंजुमनों का कलाम सुनने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान,पूर्व प्रधान इस्लाम राइन व कांग्रेसी नेता नसीर खान द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। जुलूस में आस-पास के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस से पहले स्थानीय मदरसे से एक रौली निकाली गई जिसमें शामिल ऊंट,घोड़े आकर्षण का केंद्र बने थे। डीजे पर बजती नातों पर लोग सहाबा ज़िंदाबाद का नारे लगा रहे थे, रैली का जगह-जगह लोगों ने जलपान से स्वागत किया। रौशनी की चकाचौंध से पूरा कस्बा जगमगा रहा था। कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी का जुलूस में स्वागत किया। देर रात शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस समापन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here