एनटीपीसी सिंगरौली के तृतीय चरण के विस्तारीकरण हेतु कार्यवाही जारी

0
179

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर राज्य एवं राष्ट्र के विकास को समर्पित शक्तिनगर सोनभद्र स्थित, एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना 800 मेगा वॉट की दो यूनिट लाने की योजना के साथ विस्तारीकरण हेतु अग्रसर है। इस विस्तारीकरण के लिए ज्वालामुखी आवासीय परिसर को खाली कराये जाने का कार्य प्रगति पर हैं और काफी हद तक पूरा किया जा चुका हैं। उक्त आवासीय परिसर को खाली कराने का कार्य शासन एवं प्रशासन की मदद से वैधानिक रूप से एवं शांतिपूर्ण ढंग हो रहा हैं। कतिपय अधिवासित व्यक्तियों ने संपदा अधिकारी एनटीपीसी सिंगरौली के आदेश पर न्यायालय से राहत भी मांगी है जिनका निस्तारण सेशन न्यायालय सोनभद्र से होना है। ऐसे ही एक मामले मे उच्च न्यायालय ने वादी को संपदा अधिकारी को एक लाख जमा करने तथा सेशन न्यायालय को सीमित समय मे मामले को निस्तारित करने का आदेश पारित किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here