किसान दिवस में उभरी किसानों की समस्याएं, डीएम ने सुनकर दिए निर्देश

0
93

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। तीसरे बुधवार को किसान दिवस का कार्यक्रम हर माह की तरह डीआरडीए कार्यालय में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की।
बैठक में सभी विभाग के अधिकारी व किसान मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा ने जिलाधिकारी को समस्याओं को अवगत कराया कहां कि जनपद में मनोरथपुर नाले, की सफाई ना होने से किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई और किसान परेशान हो गए लेकिन सफाई आज तक नहीं हुई। कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिया जाए जो उनके खाते से काटा गया है और फसल का नुकसान हुआ है। जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने अधिकारियों को बताया कि धान का सत्यापन तहसील से नहीं किया जा रहा है किसान दर-दर भटक रहे हैं और परेशान हो रहे हैं उन किसानों का सत्यापन तत्काल कराया जाए और धौरमऊ में, प्रधान द्वारा सरकारी नाला पाट दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा तत्काल खुद वाया जाए जिससे सिंचाई कर सके। श्री सैनी ने कहा कि बैंक के कर्मचारी किसानों को बार-बार दौड़ आते हैं और उनका काम नहीं करते हैं ऐसे बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि जो भी समस्याएं हैं उन्हें तत्काल समाधान कराएंगे और अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उनकी समस्याओं को तत्काल निपटाया जाए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरण जिला विपणन अधिकारी रमेश कुमार एलडीएम विवेक कुमार ए आर कोऑपरेटिव आदिशासी अभियंता नलकूप, राकेश कुमार वर्मा गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियंता बिजली अंशुमान यादव रामसरन वर्मा पदम श्री, जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी, चौधरी कमालुद्दीन अशफाक सिद्दीकी निहाल अहमद राधे रमण बिनय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here