लखनऊ 28 जनवरी। एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को ‘आई टूक दा शॉट बिकॉज़ आई केयर’ यानि ‘मैंने शॉट लिया क्योंकि मुझे परवाह है’ थीम पर शुरू हुए कोरोना वैक्सीनशन कार्यक्रम में एरा विश्वविद्याल के प्रो चांसलर मीसम अली खान ने भी टीका लगवाया।
टीकाकरण के बाद मीसम अली खान ने कहा कि उन्हें अपने से ज्यादा लोगों व समाज की परवाह है ताकि स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना वायरस पर अन्तिम प्रहार है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन के प्रति लोगों के अंदर बैठे भ्रम को दूर करना हम सब की जिम्मेदारी है।
इसी क्रम में अपनी बारी पर उन्होंने टीका लगवाने का फैसला लिया। लोगो को अफवाहों पर ध्यान न देकर वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे की दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने एरा के स्टाफ सहित प्रदेश के समस्त चिकिस्ता कर्मियों से अपील की है कि वे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने ताकि भविष्य में यह अभियान और सफल बन सके।