प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरुस्कार वितरित

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में आचार्य विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला अटा मंदिर के विद्यार्थियों के मध्य भगवान महावीर स्वामी के जीवन वृत पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।निबंध प्रतियोगिता में प्रियल जैन प्रथम, आन्या जैन द्वितीय एवं प्रार्थवी जैन तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में शुभम जैन प्रथम,वंश जैन द्वितीय एवं शुभ जैन तृतीय रहे। संस्था द्वारा प्रतियोगियो को आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किये गए। ज्ञातव्य है कि बैंकर्स फॉरम द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में प्रात: काल मे श्री क्षेत्रपाल जी मंदिर में अभिषेक पूजन,शाम  शोभायात्रा में सहभागिता एवं पांडुक शिला मैदान पर अभिषेक के समय फल एवं गन्ने का रस वितरित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सनत जैन, रमेश जैन, विजय जैन, राजकुमार सराफ, चंद्रकुमार जैन, दिलीप जैन, नरेंद्र जैन, अशोक कुमार जैन, विशाल जैन, महिपाल जैन, केवल चंद जैन आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here