छात्र प्रोत्साहन परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

0
137

अवधनामा संवाददाता

बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्वस्थ्य प्रतियोगिता जरूरी : पूनम शर्मा

ललितपुर। पं० विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति के माध्यम से बालाजी बाल विद्या मंदिर स्कूल जखौरा में हुई प्रोत्साहन परीक्षा में चयनित बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम शर्मा, अध्यक्षा वीरांगना फाउंडेशन ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं पंडित विश्वनाथ शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक रानी यादव ने बताया की परीक्षा में 15 विद्यालयों के 450 लगभग छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 330 छात्र छात्राएं सफल हुए हैं। सभी सफल छात्र छात्राओं को स्कूल बेग, मोमेंट एवं सर्टिफिकेट दिया गया। श्रीमती पूनम शर्मा ने बताया की ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर समाज सेवा कार्य जारी है। शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में हर संभव प्रयास किया जाता रहेगा। ट्रस्ट का क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा और उनके परिवार का निरंतर समाज सेवा कार्यों में मिल रहे सहयोग, उत्साह वर्धन और प्रेरणा के लिए बहुत बहुत आभार। उत्तम सिंह लोधी ने पूनम शर्मा जी को साल और श्री फल भेंट किया।
दिनेश गोस्वामी एडवोकेट जी ने कार्यक्रम के आयोजक बालाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण ताम्रकार एवं उनकी टीम अपनी मेहनत, अपनी लगन, अपने समर्पण से, अपनी पूरी निष्ठा से शिक्षा के दायित्व को बखूबी निभा रहे है उनके प्रयास से गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल रही है । वह अपने इसी तरह के सफल प्रयासों से शिक्षा जगत को गौरवान्वित करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा उभर सके । इस अवसर पर बबीता सहरिया ब्लाक प्रमुख जखौरा, ज्योति सिंह लोधी प्रबंधक संत ब्रह्मानंद महाविद्यालय एवं पं० विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास व बुंदेलखंड एकीकरण समिति से राकेश भदौरिया झाँसी, दिनेश गोस्वामी ललितपुर कार्यालय प्रभारी के पी राजा ननोरा, पंकज ताम्रकार, बलराम सिंह लोधी जिला महामंत्री भाजपा, सुरेंद्र कुमार रजक जिला पंचायत सदस्य ललितपुर, अमरेश सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष, नीरज जैन आशु मंडल उपाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव रोहित जैन सिरसी, राजेश चौरसिया, उत्तम सिंह लोधी, देव सिंह लोधी, कपिल आलोक स्वामी, अशोक सोनी, संत बनवारी शरण जी महाराज श्री राम मंदिर ,हरिमोहन गोस्वामी, शैलेंद्र पुरोहित एम के जी पब्लिक स्कूल, जयपाल राजा, कृपाल सिंह लोधी मंडल महामंत्री,राम लखन सिंह लोधी, ब्रजेंद्र सिंह लोधी बालाजी स्कूल ननोरा, सुरेश कुमार जोशी , चंद्रभूषण रिछारिया बुढ़वार,सुदामा प्रसाद दुबे बांसी, हेमंत कुमार, राजा, जानकी, साहिद खां, प्रदीप सोनी, देवेंद्र सिंह यादव, रानी यादव प्राचार्या बालाजी स्कूल एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे I

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here