प्रियांशी पाण्डेय का अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

0
382

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जनपद के नासिरुद्दीनपुर सठियाव निवासी कन्हैया पाण्डेय की पुत्री कुमारी प्रियांशी पाण्डेय का उत्तर प्रदेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। प्रियांशी लखनऊ में इंटरमीडिएट की छात्रा है।
प्रियांशी के इस उपलब्धि पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, मण्डल महामंत्री अजय कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, उपेंद्र नाथ दुबे आदि ने बधाई दी है। ब्राह्मण सभा द्वारा प्रियांशी को सम्बोधित बधाई पत्र उनके पिता कन्हैया पांडेय को सौपते हुए जनपद का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने की कामना की है। पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने बताया कि सभा द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 दिसंबर को प्रियांशी को समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा ताकि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला-अफजाई होता रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here