प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर तंज, कहा गलत आंकड़े दे रही है सरकार

0
146

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कोरोना के विरुद्ध गैरजिम्मेदारी से काम करने और कोरोना से होने वाली मौतों का गलत आंकड़ा देने का गंभीर आरोप लगाया है।

प्रियंका वाड्रा ने कहा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है।

उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है। जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।

साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि लखनऊ में कोरोना के कारण स्थिति बहुत बिगड़ गयी है और बैंकुंठ धाम शवदाह गृह पर हर रोज एम्बुलेंस की लाइन लगी रहती है। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेने पड रहे हैं। राज्य में छह हजार नये कोरोना रोगी मिले हैं ओर हर दिन 40 लोगों की मौत हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here